जबलपुर। रीवा-नागपुर हाइवे के कटंगी और पाटन बायपास के बीच शराब की पेटियों से भरी एक लग्जरी कार को पुलिस ने पकड़ लिया। कार चालक पुलिस को चकमा देकर रात के अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने कार और उसमें भरी शराब की पेटियां जब्त कर ली है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर कार मालिक और चालक की छानबीन कर रही है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि मंगलवार रात कटंगी वाईपास की ओर से पाटन वाईपास की तरफ एक सफेद कलर की कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 9660 में भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है। पुलिस सूचना पर कटंगी वाईपास सर्विस पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद कटंगी वाईपास सर्विस रोड़ की ओर से पाटन बाईपास की ओर मुखबिर के बताये नम्बर की कार आते दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया। कार चालक घेराबंदी तोड़ते हुए दु्रत गति से कार सहित भागने लगा, पुलिस ने उसका पीछा किया। मौका मिलते ही कार चालक वाहन से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में 10 कार्टून में देशी शराब के कुल 500 पाव रखे मिले।