सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहांपर एक दुल्हन ने दुल्हे को दाढ़ी रखने पर शादी करने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि वह क्लीन शेव वाले दुल्हे से ही शादी करेगी.यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं और बारात धूमधाम से दुल्हन अनीता के घर पहुंची थी. लेकिन जैसे ही अनीता ने मंडप में दूल्हे विमल को दाढ़ी में देखा, उसने फौरन फेरे लेने से मना कर दिया.अनीता ने साफ शब्दों में कहा कि वह केवल क्लीन शेव दूल्हे से ही शादी करेगी.दूल्हा पक्ष ने काफी समझाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि विमल अगली सुबह क्लीन शेव होकर फिर से शादी के लिए तैयार रहेगा. लेकिन अनीता अपने फैसले पर अड़ी रही.हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा.
पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और सहमति बनी कि बारात लौट जाएगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है.
क्लीन शेव दूल्हे के साथ हुई दोबारा एंट्री
अगले दिन विमल बिना दाढ़ी के, पूरी तरह क्लीन शेव होकर फिर से बारात लेकर पहुंचा. इस बार अनीता ने कोई आपत्ति नहीं जताई और फेरे लेकर विवाह सम्पन्न किया गया. इसके बाद दुल्हन की विदाई भी खुशी-खुशी हो सकी.