राजा रघुवंशी हत्याकांड पर सीएम मोहन यादव बोले, समाज को दी चेतावनी, हनीमून पर दूर भेजने से पहले सोचें मां-बाप

 


इंदौर.
शिलॉन्ग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये घटना समाज के लिए न सिर्फ एक गंभीर चेतावनी है, बल्कि बेहद दर्दनाक भी है. 

\सीएम ने कहा, जब दो परिवार शादी के बाद एक होते हैं, तो सिर्फ रिश्ता ही नहीं जुड़ता, जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. बच्चों को इतनी दूर (हनीमून के लिए) भेजने से पहले बहुत सोच-विचार करना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि भरोसा ही सबसे बड़ी भूल बन जाए. बता दें, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने पति की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप है.

क्या है पूरा घटनाक्रम?

घटना के अनुसार, 23 मई की सुबह सोनम और राजा तीन हत्यारों के साथ होटल से निकले. करीब दोपहर 1:00 बजे सोनम ने इशारा किया और विशाल नाम के किलर ने राजा पर हमला कर दिया. राजा की हत्या के बाद उसे खाई में फेंक दिया गया. बाद में सोनम ने राजा के मोबाइल से भावुक पोस्ट डालकर उसे भी खाई में फेंक दिया. हत्या के बाद सोनम फरार हो गई और इंदौर में अपने परिचितों से मिली आखिरकार 9 जून को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में उसने सरेंडर कर दिया. कोर्ट में पेशी के बाद 11 जून को सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग लाया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post