छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में मोहखेड़ रोड पर देर रात मोटर साइकल सवार मजदूरों को कुचलते हुए पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को के्रन की मदद से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका।
पुलिस के अनुसार ग्राम सगुणबरा निवासी रामराव सवाई 45 वर्ष व सोनू झियंकार 30 वर्ष मजदूरी करते है और दोनों उमरानाला स्थित मसाला पार्क में कार्यरत रहे। दोनों युवक काम से फुरसत होकर मोटर साइकल से देर रात अपने घर जाने के लिए निकले। जब वह मोहखेड़ से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए पिकअप वाहन ने युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में रामराव के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू झियंकार के शरीर पर गंभीर चोटें आई। खून से लथपथ मजदूर सड़क पर ही पड़े रहे, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सोनू को भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद फरार हुए ट्रक चालक देवेन्द्र कुमार संतोष वर्मा 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया थ। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे।