MP- बिजली कंपनियों में नई भर्ती के सफल युवाओं के दस्तावेज परीक्षण 23 जून से

जबलपुर. मप्र ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में पूर्व, पश्चिम एवं मध्य तीनों ही बिजली वितरण कंपनियों, पावर मैनेजमेंट कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण के लिए तारीखें जारी कर उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है। वर्तमान में कुल 1974 पदों पर सफल उम्मीदवार युवाओं को सूचना भेज दी गई हैं।

 इन सफल उम्मीदवारों को उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर इत्यादि रीजन मुख्यालयों, कंपनी मुख्यालयों पर 23 जून से 15 जुलाई तक दी गई तारीख पर दस्तावेज परीक्षण के लिए पहुंचना होगा। बिजली कंपनियों ने ऑन लाइन ली गई परीक्षा में सफल उम्मीद्वारों को निर्धारित रीजन मुख्यालयों, कंपनी मुख्यालयों पर मूल दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के बारे में कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post