भोपाल. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में जमकर विवाद हुआ। मंगलवार को 9 मसाला रेस्टोरेंट में मध्य विधानसभा के ब्लॉकों की बैठक रखी गई थी। इसमें शामिल होने कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली समर्थकों के साथ पहुंचे।
यहां विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों के साथ साजिद के समर्थकों का विवाद हो गया। बैठक में भोपाल जिले की पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर, विधायक महेश परमार, दिलीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना मौजूद थे।
मैंने दावेदारी की इसलिए विवाद कर रहे- साजिद
सैयद साजिद अली ने कहा कि अभी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी चल रही है। मैंने भी जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी की है। आज (17 जून) मध्य विधानसभा की बैठक 9 मसाला रेस्टोरेंट में बुलाई गई थी। मैं इस बैठक में शामिल होने गया विधायक आरिफ मसूद ने कहा- यहां क्यों आए हो, मैंने कहा मैं भी अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहा हूं। तो विधायक ने कहा कुछ हो जाएगा तो फिर क्या होगा?
साजिद बोले- मैंने मसूद से कहा कि ऐसे कैसे हो जाएगा? मैं तो जिलाध्यक्ष की दावेदारी करने आया हूं। इसके बाद मसूद के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। हमारे लोगों ने रोका तो वे विवाद करने लगे। मैंने और आरिफ मसूद दोनों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। लेकिन, ये बात तय है कि मेरे जिलाध्यक्ष की दावेदारी से जिन लोगों को दिक्कत हो रही है वे ऐसे विवाद करा रहे हैं।
