सागर कलेक्टर की बनाई फर्जी फेसबुक ID, लोगों को भेज दी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट, साइबर सेल में की शिकायत

 


सागर। कलेक्टर संदीप जीआर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। यहां तक कि लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। मामला सामने आते ही सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने साइबर सेल में शिकायत देते हुए उक्त फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

                                 बताया गया है कि सागर जिले के कलेक्टर संदीप जीआर के नाम से सायबर फ्रॉड करने वाले बदमाशों ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजना शुरु कर दिया। फेसबुक आईडी में सागर कलेक्टर की फोटो लगाई गई है। उक्त आईडी पर 438 फ्रेंड जुड़े हुए हैं। मप्र शासन के लोगो की प्रोफाइल लगी है। फर्जी आईडी की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि इस फर्जी आईडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य नहीं मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आईडी को टैग न करें। प्रशासन द्वारा साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में नहीं आएं और न किसी को रिक्वेस्ट भेजें, न प्राप्त करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post