सतना। नागौद में देर रात 3 बजे के लगभग नकाबपोश बदमाशों ने एएनएम के अस्पताल चौराहा स्थित सरकारी आवास पर पेट्रोल बमों से हमला कर दिया। हमले में बाहर खड़ी कार जलकर खाक हो गई। वहीं धमाके की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग बाहर आ गए, देखा तो कार में आग लगी थी। चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नागौद के अस्पताल चौराहा के समीप एएनएम रमा गौतम सरकारी आवास में रहती है। बीती देर रात तीन बजे के लगभग रमा गौतम उनका बेटा उज्जवल सहित परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। इस दौरान मोटर साइकल से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एएनएम रमा गौतम के घर पर पेट्रोल बमों से हमला कर दिया। बमों के हमले से घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर रमा व उनका बेटा व आसपास के लोगों ने झांककर देखा तो कार धू-धू कर जल रही थी। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले उज्जवल गौतम का कार्तिकेय सिंह नामक युवक से विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते कार्तिकेय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन नकाबपोश युवक भागते दिखाई दिए है। पुलिस ने रमा गौतम की शिकायत के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।