कुंडम के मोहनी तिराहे पर हादसा
जबलपुर। कुंडम के मोहनी तिराहे पर शुक्रवार की रात एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई। अन्य एक घायल को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। कुंडम पुलिस ने बताया कि चौरई कला में रहने वाले शिक्षक पारत सिंह कुलस्ते ने सूचना दी कि उसका बेटा अमन कुलस्त अपने मित्र सूर्यचंद उर्फ किस्सू सिंह और अजय आर्माे के साथ मोटर सायकल से चौरईकला से पुराने घर चौरई जा रहे थे। मोहनी तिराहा में जबलपुर तरफ से आ रही एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 15 डीटी 5070 के चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये और मोटर सायकल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों को चोटें आई। तीनों को कुंडम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय जांच के बाद अमन कुलस्ते मृत घोषित कर दिया। उधर, घायल सूर्यचंद उर्फ किस्सू और अजय आर्मो को मेडिकल कॉलेज रिफर किया। मेडिकल में इलाज के दौरान सूर्यचंद उर्फ किस्सू आर्मो की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने अजय की हालत नाजुक बताई है।