गोहलपुर में लोगों की सुरक्षा ताक पर, दूसरे दिन फिर लूट

बाइकर्स बना रहे मोबाइल को निशाना

जबलपुर। यदि आप गोहलपुर से आ-जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। इस क्षेत्र में शातिर बाइकर्स घूम रहे हैं, जो आते-जाते लोगों के मोबाइल को निशाना बना रहे हैं। पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है। पुलिस सिर्फ रिपोर्ट लिखने तक सीमित हो गई है। यह हम इसलिए कह रहे हैं कि लगातार दूसरे दिन मोबाइल लूट की वारदात पुलिस ने दर्ज की है। पहली घटना कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ हुई थी लेकिन दूसरी घटना में बाजार से घर लौट रहे युवक को निशाना बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि लेमा गार्डन में रहने वाले राहुल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने घर फोन पर बात करते हुये जा रहा था। वह जैसे ही गर्वमेंट गेट के सामने पहुंचा, तभी पीछे से तीन अज्ञात लड़के बिना नम्बर की मोटर सायकल से आये और उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर भाग गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post