रेलवे कॉलोनी में चोरों का धावा, सागर में ट्रैक मैन के घर से गहने-नकदी ले गए बदमाश

 

सागर. एमपी सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र की रेलवे कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान में सेंध लगाकर गहने और नकदी चुरा ली। चोर पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

रेलवे में ट्रैक मैन सुरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि वह 6 जून को परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित ससुराल गए थे। गुरुवार को दूध विक्रेता विजय यादव ने फोन कर बताया कि उनके घर का पिछला गेट खुला है।

शुक्रवार को जब वह सागर लौटे तो देखा कि पिछले गेट का ताला टूटा था और अंदर अलमारी तोड़ी हुई थी। चोर सोने के पेंडल, कान की बाली, नाक की लौंग, चांदी की सात चूडिय़ां, एक जोड़ी पायल और 15 हजार रुपए नकद ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post