नई ट्रेन रीवा-पुणे व्हाया जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-नागपुर ट्रेन का टाइम टेबल जारी, सप्ताह में एक दिन चलेगी

 

जबलपुर. पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश को 3 नई ट्रेन की सौगात दी थी. जिसमें से रीवा-पुणे ट्रेन का टाइम टेबल सामने आ गया है. जिसके मुताबिक यह ट्रेन रीवा से हर मंगलवार की प्रात: 6.45 बजे छूटेगी. यह ट्रेन रीवा से हर मंगलवार व पुणे से वापसी में हर बुधवार को चला करेगी.

गाड़ी संख्या 2015 सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चला करेगी, जो रीवा से प्रात: 6.45 बजे छूटकर सतना सुबह7.38 बजे, मैहर 8.17 बजे, कटनी 9.25 बजे, जबलपुर 11.04 बजे, मदनमहल 11.07 बजे, नैनपुर दोपहर 13.34 बजे, बालाघाट 15.09 बजे, गोंदिया 16.01 बजे, नागपुर शाम 18.20 बजे पहुंचकर अगले दिन बुधवार की सुबह 9.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 20151 पुणे से बुधवार को अपरान्ह 15.15 बजे चलकर गुरुवार की सुबह 5.25 बजे नागपुर, गोंदिया सुबह 7.50 बजे, बालाघाट 8.46 बजे, नैनपुर 10.18 बजे, मदनमहल 12.43 बजे, जबलपुर दोपहर 12.47 बजे, कटनी 14.35 बजे, मैहर 15.50 बजे, सतना 16.32 बजे होते हुए रीवा शाम 17.30 बजे पहुंचेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post