खेल बनी इंदौर की मेट्रो, 26 हजार लोगों ने की मुफ्त यात्रा

इंदौर। इंदौर में मिली मेट्रो सेवा लोगों के लिए खेल बन गई है। मेट्रो में सफर के दौरान बच्चे-बूढ़े सभी मुफ्त में यात्रा करके समय बिता रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि चलते-फिरते पिकनिक सा आनंद उठा रहे हैं। रेलवे के जानकार कहते हैं कि रविवार को सुबह से शाम तक 26 हजार से अधिक लोगों ने फ्री यात्रा की है।

मेट्रो ट्रन का सपना पूरा

12 साल पहले इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। अब शहर में लगभग 6 किलोमीटर तक मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ हैै इसमें येलो लाइन का सुपर कॉरिडोर गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर नंबर 6 से लेकर सुपर कॉरिडोर नंबर 3 तक के स्टेशन शामिल हैं।

बुजुर्गों में खासा उत्साह

लोगों की कोशिश है कि मेट्रो का भरपूर आनंद लिया जाए, ऐसे में सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में गांधीनगर मेट्रो स्टेशन पहुंचना शुरू कर रहे हैं। मेट्रो में फोटो और सेल्फी लेने लेने का दौर चल रहा है। 


अनदेखी पहुंचा सकती है जेल

मेट्रो जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु ग्रोवर का कहना है कि मेट्रो में सफर करने के लिए मेट्रो रेल कंपनी ने कुछ गाइडलाइन तैयार की हैं। गाइडलाइन की अनदेखी करने पर जुर्माने से लेकर जेल की सजा तक का प्रावधान है। इसमें सफर के दौरान सीट के बजाय फर्श पर बैठना और गुटखा खाकर गंदगी करने पर 200 रुपए का जुर्माना है। महिला कोच में पुरुष का चढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित हैै। ऐसा करने पर 3 महीने की जेल और 200 रुपए जुर्माना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post