झांसा देकर लाखों का सामान किया गायब,
भोपाल। शादी-ब्याह में शूटिंग करके जीवन यापन करने वालों को शूटिंग के नाम पर ऐसी चपत लगी कि उनका लाखों का सामान गायब कर दिया गया। इस मामले की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भोपाल पुलिस ने बताया कि भोपाल के एक जालसाज ने नरसिंहपुर के रहने वाले एक युवक को शादी-पार्टी की शूटिंग के लिए बुलाया और होटल में ठहराकर उसका लाखों रुपये का शूटिंग सामान हड़प लिया। अब पुलिस मोबाइल और गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक करेली निवासी अनिकेत कुमार चौधरी शादी-पार्टी में शूटिंग का काम करता है। 25 मई को एक व्यक्ति ने उसे फोन कर बताया कि वह भोपाल से बोल रहा है और अशोका गार्डन में शादी कार्यक्रम की शूटिंग करवानी है। बातचीत के बाद उस व्यक्ति ने अनिकेत के मोबाइल पर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और बाकी भुगतान नकद में करने की बात कही। इसके बाद अनिकेत अपने साथियों अनमोल मेहरा, हरिओम चौधरी, प्रकाश रैकवार और गणेश जाटव के साथ जनशताब्दी ट्रेन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के बाहर एक युवक मिला, जो सभी को लेकर मंगलवारा स्थित एक होटल पहुंचा। इस होटल में पहले से ही उनके लिए कमरा बुक कराया गया था। अनिकेत और उसके साथियों ने अपना शूटिंग का सामान जैसे मास्टर लेंस कैमरा, ड्रोन कैमरा, निकोन कैमरा, सोनी वीडियो कैमरा, बाउंस लाइट, पोर्टा लाइट विद स्टैंड, लैपटॉप, बैग जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और दो हजार रुपये नकद रखे थे, कमरे में रख दिए थे।
भोजन कराने के बहाने सामान लेकर फरार
होटल में ठहराने वाला युवक सभी को ऑटो में बैठाकर भोजन के लिए बस स्टैंड स्थित एक होटल में ले गया। सभी लोग खाना खाने के लिए बैठे थे, तभी उक्त युवक ने कहा कि वह कुछ देर में लौटकर आएगा। जब अज्ञात नहीं लौटा तो अनिकेत ने उसे कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। सभी लोग अपने होटल लौटे तो कमरे पर ताला लगा मिला। मैनेजर से दूसरी चाबी से कमरा खुलवाया, तो अंदर रखा पूरा सामान गायब था।