झगड़े में बीच बचाव करना महंगा पड़ा, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
जबलपुर। पनागर के इमलई स्थित शारदा मंदिर के पास बुधवार रात झगड़ा कर रहे दो युवकों के बीच एक कार सवार को बोलना महंगा सबित हुआ। कार से उतरते ही दोनों युवक उस पर टूट पड़े। कार चालक पर तलवार पर दनादन तीन वार किए और घायल युवक को छोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पनागर पुलिस ने बताया कि इमलिया मोड़ के पास कपिल उर्फ शुभम पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी एंव डेयरी का काम करता है। वह शारदा मंदिर के पास रोहित मिश्रा के साथ बातें कर रहा था। कुछ दूरी पर गांव के पंडा चौधरी, नरेन्द्र चौधरी खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे। उसी समय नरगवां की ओर से विनय पटैल उर्फ मोनू अपनी कार से आया। मोनू ने दोनों को सड़क से किनारे होने को कहा। इतना सुनते ही पंडा और नरेन्द्र चौधरी अपनी लड़ाई छोड़कर मोनू पर पिल पड़े और गाली-गलौच करते हुए कार से उतरते ही उस पर तलवार से हमला कर दिया। पंडा ने मोनू के सिर पर तलवार के तीन वार किए। मौके पर रोहित और सुरेन्द्र उसे बचाने दौड़े, जहां धमकाते हुए आरोपी युवक भाग गए थे।