अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार दोपहर एक बाड़ा हादसा हो गया, एयरपोर्ट से टेकऑफ करते समय एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। विमान में 238 लोग सवार थे। मौके पर राहत कार्य चल रहा है। फिलहाल, अभी तक घायलों की सूची सामने नहीं आ सकी।
बताया जा रहा है कि प्लेन का पिछला हिस्सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटनास्थल पर धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर हालात के बारे में जानकारी ली है।
सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद में लंदन जा रहे विमान के क्रैश होने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अंदेशा है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही मौके पर एमर्जेंसी सर्विसेज की टीम पहुंच गई और प्रभावितों को मलबे से निकालकर उन्हें मेडिकल सेवा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।