जबलपुर। पुलिस की कार को टक्कर मारकर लग्जरी कार सवार गांजा तस्कर भागने में कामयाब रहा। यह वारदात बुधवार रात बरगी टोल नाके के पास की है, जहां रात के अंधेरे का पफायदा उठाकर लग्जरी कार में सवार आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने कार में ढो रहे 63 किलो गांजा को जब्त कर लिया है। पुलिस ने वाहन में सवार व्यक्ति भरतीपुर निवासी पवन सोनकर और उसके अन्य दो साथी बताए हैं।
थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा ने बताया कि बरगी में बुधवार की रात उस समय पुलिस अलर्ट हो गई, जब उन्हें क्राइम ब्रांच से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की लग्जरी कार में गांजा आ रहा है। यह गांजा पवन सोनकर और उसके साथी ला रहे हैं। पुलिस दल ने बरगी बाईपास पर नाकाबंदी की। मुखबिर के बतायेनुसार एक बिना नम्बर की ग्रीन रंग की नेक्सान कार आती दिखी, जिसे रूकने का ईशारा किया। कार चालक ने कार नहीं रोका एवं कार के चारों इंडिकेटकर जलाकर तेजी से बरगी की ओर भागने लगा। पुलिस ने भी कार उसके पीछे लगा दी। टोल नाके के पास एक ट्रक को नैक्सान कार के आगे अड़ाकर रोकने का प्रयास किया। कार चालक बार-बार कार को रिवर्स कर पुलिस टीम की कार में टक्कर मारने लगा। जब कार निकालने की कोई जुगत नहीं बनी तो कार में सवार पवन सोनकर अपने 2 साथियो के साथ उतरकर झाडियों से होता हुआ भाग गया।
कार में मिला छह पन्नियों में गांजा
कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर नीले रंग की 6 पन्नियों में गांजा, 3 मोबाईल, गाडी का आरसी कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड एवं एक फाईल मिली, जिसमें निशांत सिंह लिखा है। पवन सोनकर के नाम के गिरफ्तारी वारंट का कैन्सेलेशन वारंट मिला। आरसी में वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 9781 तथा वाहन स्वामी का नाम निशांत सिंह लिखा हुआ मिला है।
साढ़े बारह लाख का गांजा
पुलिस ने पन्नियों को खोलकर चैक किया तो उसमें कुल 63 किलो 15 ग्राम गांजा गांजा मिला, जिसकी कीमत 12 लाख 60 हजार रूपये बताई गई है। पुलिस ने इसके अलावा 3 मोबाईल जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।