सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे वे रोज की तरह वॉक पर निकले थे। तब से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। सेना ने पहले खुद उन्हें तलाशा, जब जानकारी नहीं मिली तो कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस और सेना तलाश में जुटे हैं। प्रदीप निगम वॉक के समय हाफ कैपरी और टी-शर्ट पहने हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस और सेना पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है।