बुखार-गले में था इंफेक्शन, जबलपुर में चिकित्सा अमला अलर्ट
जबलपुर। दिल्ली, इंदौर के बाद भोपाल में भी कोरोना के नए वेरियंट की पुष्टि हो गई है। हमीदिया अस्पताल में कोरोना का पहला केस मिल गया है। कोरोना के बढ़ते लक्षणों को देखते हुए चिकित्सा अमला अलर्ट हो गया है। जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए हमारी टीम तैयार है। सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं जुटा ली गई हैं।
गले में थी खराश और आ रहा था बुखार
हमीदिया हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर यशवीर ने बताया कि इन दिनों गले के इन्फेक्शन के मरीज बढ़ रहे हैं। गर्मी के मौसम के बाद बारिश आने पर ऐसा होना आम बात है लेकिन लक्षण होने पर सतर्कत बरतते हुए डॉक्टरी सलाह और टेस्टिंग जरूरी है। इस मरीज में ही ये लक्षण सामने आए थे।
कोरोना को लेकर अलर्ट
भोपाल सीएमएचओ डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना का मामला सामने आने के बाद जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और वायरल फीवर के तक्षण वाले मरीजों की आरटी.पीसीआर जांच कराने के निर्देश भी दिए गाए हैं। गौरतलब है कि इंदौर में मिले 7 कोविड पॉजिटिव मरीजों की होल जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में दो नए वेरिएंट पाए गए हैं।