मुम्बई के कव्वाल पर इंदौर में रेप-धर्म परिवर्तन का प्रकरण दर्ज, अमन बनकर 6 साल तक किया दुष्कर्म

 इंदौर। एमपी के इंदौर के सदर बाजार थाना में मुम्बई के कव्वाल नौशाद अली के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी व जबरन धर्म परिवर्तन का प्रकरण दर्ज किया है। नौशाल अली वर्ष 2013 से अमन बनकर महिला के संपर्क में रहा। 2018 में महिला को पता चला कि वह मुस्लिम है। महिला ने जब आपत्ति की तो नौशाद अली शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नौशाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। 

  पुलिस को शिकायत देते हुए महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी मुलाकात नौशाद अली से बस में यात्रा करते वक्त हुई थी। महिला मानपुर से हर दिन नौकरी के लिए अप-डाउन करती रही। इस दौरान नौशादी से मुलाकात हुई तो उसने अपना नाम अमन बताते हुए दोस्ती की और बताया कि वह संगीत से जुड़ा है, लाइव कार्यक्रम करता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबियां बढ़ती चली गई। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, यहां तक कि मुलाकात भी हुई। वर्ष 2018 में जब पीडि़ता इंदौर स्थित अपने फ्लैट में रही इस दौरान अमन ने महिला से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीडि़ता के हाथ आरोपी का आधार कार्ड लगा। जिससे पता चला कि उसका असली नाम नौशाद अली है। जब पीडि़ता ने आपत्ति जताते हुए शादी की बात की, तो नौशाद अली ने महिला से धर्म परिवर्तन करने को कहा, महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई, जिस पर महिला के साथ नौशाद अली ने मारपीट तक की। संबंधों के बीच नौशाद अली ने चार-पांच लाख रुपए भी हड़पे और बार बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। 31 मई 2025 को आरोपी सरवटे बस स्टैंड पर मिला और उसके फ्लैट तक आ गया। यहां चाय पीने का बहाना बनाकर उसने फिर से जबरदस्ती संबंध बनाए और रातभर वहीं रुका रहा। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पीडि़ता ने पहले तो मामले में कार्यवाही से इंकार कर दिया था, लेकिन हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की समझाइश के बाद फिर थाना पहुंची और शिकायत की, जिसपर पुसिल ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नौशाद अली निवासी सुलवाड़ा महाराष्ट्र बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post