जबलपुर। चंदौली उत्तरप्रदेश के भाजपा नेता सुजीत सिंह के साथ हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है जब भाजपा नेता सुजीत सिंह परिवार के साथ मैहर में दर्शन करने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। वारदात उस वक्त हुई है जब वे सिहोरा रोड पर रेस्ट के लिए कार से उतरे थे, तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा नेता सुजीत सिंह अपनी पत्नी, बेटे, साथी व ड्राइवर के साथ कार से 18 जून की सुबह 4 बजे निकले थे। दोपहर में उन्होने मैहर पहुंचकर शारदा माता के दर्शन किए। इसके बाद वे रात 9 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुए। रात करीब 11 बजे सुजीत सिंह ने अपनी कार खितौला थाने के पास हाईवे पर रोकी और कार से उतरकर बाहर खड़े हो गए। इस दौरान 4 से 5 बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे और सुजीत सिंह पर हमला कर दिया। सुजीत सिंह सम्हल पाते इससे पहले बदमाशों ने हीरा का लॉकेट लगी सोने की चैन लूट ली, हमला होते देख कार चालक ने हूटर बजा दिया, जिससे लुटेरे भाग निकले। सुजीत सिंह गोसलपुर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, उन्हे यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला खितौला थाना का है, इसके बाद वे खितौला थाना पहुंचे, जहां पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। भाजपा नेता सुजीतसिंह का कहना था कि घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज कर खानापूर्ति की। यदि तत्काल एक्शन लिया जाता तो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होते। उन्होने जबलपुर पुलिस पर समय पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि यदि यही घटना यूपी में होती तो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होते, हमें खितौला थाना में घंटो तक बिठाए रखा, इसके बाद जब टीआई से कहा तो उन्होने घटनास्थल पर जाने से इंकार कर दिया। इधर पुलिस अधिकारी यह कहते नजर आ रहे है कि प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है। कुछ लोगों को चोट भी आई है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।