22 टिकट बनाई गई थी फर्जी यूजर आईडी से, डेढ़ लाख की 75 आरक्षित टिकट जब्त
भोपाल। रेलवे के ऑपरेशन उपलब्ध के के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। साइबर अपराधों की रोकथाम एवं रेलवे टिकट प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे ई-टिकट रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 22 टिकट फर्जी यूजर आईडी से बनाई गई थी। इन 75 आरक्षित टिकटों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि साइबर सेल, भोपाल से प्राप्त इनपुट के सत्यापन के उपरांत उपनिरीक्षक प्रकाश रघुवंशी व उनकी टीम द्वारा भोपाल निवासी शाहबाज़ ख़ान, नेहरू नगर, भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 22 विभिन्न व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर तैयार किए गए कुल 75 आरक्षित ई.टिकट जब्त की है। इसके साथ ही टिकट निर्माण में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इस अपराध में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है।