पमरे में 16 से 26 तक चलेगा बहिष्कार सप्ताह
जबलपुर। रेल कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वेस्ट सेंट्र्ल रेलवे मजदूर संघ ने गुरूवार को ओपीएस लाने के लिए एनपीएस-यूपीएस का बहिष्कार किया है। रेल कर्मचारियों ने इसके विरोध में कमर कस ली है और वे बहिष्कार सप्ताह मनाएंगे। इस दौरान गेट मीटिंग, धरना, जनसम्पर्क आदि के द्वारा रेलकर्मियों को जागरूक किया जाएगा ताकि आने वाले समय में उनका अहित न हो। डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री अशोक शर्मा, अध्यक्ष सीएम उपाध्याय ने बताया कि ओपीएस की मांग को लेकर एनपीएस-यूपीएस के विरोध में बहिष्कार सप्ताह 16 से 26 जून पमरे के मुख्यालय, कोटा, भोपाल कारखानो, जबलपुर, भोपाल, कोटा मंडल, इटारसी,.कटनी, तुगलकाबाद शैडो समेत सभी स्टेशनों पर चलाया जाएगा। इसमें एनपीएस-यूपीएस का संपूर्ण बहिष्कार कर ओपीएस की मांग बुलंद की जाएगी। एनपीएस-यूपीएस की खामियां गिनाकर कर्मचारियों को जागरूक किया जाएगा। संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि इस क्रम में गुरूवार को मुख्यालय शाखा डब्ल्यूसीआरएमएस के द्वारा केंद्रीय रेल चिकित्सालय जबलपुर में मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में रेलवे अस्पताल में कार्यरत रेल कर्मियों से संपर्क कर एनपीएस-यूपीएस के नुकसान से अवगत कराया और ओपीएस की मांग का आह्वान किया। मौके पर संघ के हर्ष वर्मा, संजय चौधरी, दीपक केसरी, तरुण बत्रा, श्याम कला श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह, दुर्गा तिवारी, बॉबी घोलपुरे, देवी सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, सचिन जैन, शारदा प्रसाद, वृंदावन यादव, अजय तिवारी, महेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र कुमार, आशीष मिश्रा, जितेंद्र मंगरोरिया आदि उपस्थित रहे।