छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के बदलापुर से चार वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर मोरडोंगरी उमरेठ छिंदवाड़ा लाए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के लापता होने से घबराए परिजनों ने बदलापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद महाराष्ट पुलिस सक्रिय हो गई और तलाश करते हुए छिंदवाड़ा पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बदलापुर महाराष्ट्र से 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बिशनलाल धुर्वे उम्र 25 वर्ष छिंदवाड़ा के मोरडोंगरी गांव लेकर आ गया। इधर बच्ची के लापता होने से परिजन घबरा गए,उन्होने अपने स्तर पर बच्ची की तलाश की लेकिन कहीं पता न चलने पर बदलापुर थाना पहुंचकर पुलिस को बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरु कर दी। इस दौरान खबर मिली कि बच्ची छिंदवाड़ा के ग्राम मोर डोंगरी थाना उमरेठ में बिशनलाल धुर्वे के घर में है। जिसपर बदलापुर पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव में बिशनलाल के घर पर दबिश देकर बच्ची को बरामद कर आरोपी बिशनलाल धुर्वे को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ बदलापुर ले गई। जहां पर बिशनलाल के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।