जबलपुर : रेलवे का पुल नं. 2 हाइट गेज रिपेलेशमेंट कार्य के चलते सड़क यातायात बंद रहेगा

 


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के सहायक मंडल इंजीनियर जबलपुर उपमंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर शहर में स्थित पुल नंबर 2 के अप साइड का दुसरा हाइट गेज रोड ट्रैफिक से डैमेज हो गया था, जिसे टेम्प्रेप्री लगाकर रोड यातायात चालू किया गया था जिसे स्थाई बनाया जाना प्रस्तावित है. जो वर्तमान हाइट गेज से 7.50 मीटर दूर कैरब्स के तरफ शिफ्ट करना पडेगा, जिसकी वर्तमान ब्रिज से दूरी 20.50 मीटर रहेगी जिस कारण दिनांक 29.06.2025 को प्रात: 10.00 से रात्रि 23.00 बजे तक पुल न 02 से सडक यातायात बंद रहेगा ।

रेल प्रशासन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान आने-जाने वाले की वैकल्पिक व्यवस्था अंडरपास पुल नंबर एक एवं पुल नंबर दो से आवागमन किया जा सकता है। जिससे कार्य सुचारू रूप से किया जा सके ताकि यथाशीघ्र सुरक्षित रोड यातायात बहाल किया जा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post