सोनम के बाद अब ' नेहा ' का हथकंडा, पत्थर पटककर सास को निपटा दिया

सास के तानों से परेशान थी बहू, आरोपी पुलिस हिरासत में

इंदौर । सोनम कांड के बाद शीतल नगर में रहने वाली एक बहू नेहा के कारनामें चर्चा में आ गए हैं। नेहा ने अपनी सास गोमती चौधरी पर पत्थर से हमला कर उसे मार डाला है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। इंदौर पुलिस ने बताया कि शीतलनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी। मृतका की पहचान गोमती पत्नी कौशल चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम को गोमती और उनकी बहू नेहा पति संदीप के बीच विवाद हो गया था, जो इतना बढ़ गया कि नेहा ने गोमती को खींचकर शौचालय में ले जाकर पत्थर से उनके सिर पर कई वार किए थे, जिससे उसकी मौत हो गई। 

अंत तक पटकती रही पत्थर

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि नेहा ने आखिरी तक गोमती पर पत्थर से वार किया है, जब तक गोमती की मौत हो नहीं गई। वारदात के बाद जब पति और बेटा घर में गोमती को लहुलुहान दशा में देखे तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में ले लिया है।

विवाह के बाद बहू नेहा और सास गोमती का जीवित अवस्था का फोटो

एक वर्ष पहले हुआ था विवाह

पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी नेहा का संदीप से एक वर्ष पहले विवाह हुआ था। संदीप मजदूरी करता है। नेहा ने पुलिस को बताया कि सास गोमती उसे बार-बार ताने मारती थी। कहती थी कि बच्चों को खा जाएगी, उन्हें कभी खुश नहीं रहने देगी। इस कारण रोजाना विवाद होते थे। वह तानों से परेशान हो गई थी। विवाद के बाद झूमाझटकी हुई थी। फिर शौचालय में रखे पत्थर से वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि नेहा ज्यादा बात नहीं कर पा रही है। उसकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post