भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन निवासी श्री दिनेश यादव की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई।
श्री मोहन यादव ने इस संबंध में कहा कि बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई की इस पुनीत, पावन मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजनों ने बधाइयां दीं, आप सभी का हृदय से आभार, अभिवादन।