मंडला। मंडला के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने यशवंत नामक युवक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कपड़े फेंकने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसपर यशवंत ने द्वारका को धक्का देकर नदी में गिरा दिया, हादसे में द्वारका की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मंडला में पांच दोस्त द्वारका, विपिन, मुकेश, संजय व यशवंत सहस्त्रधारा नहाने पहुंचे। जहां पर मजाक मजाक में द्वारका ने यशवंत के कपड़े नदी में फेंक दिए। इससे नाराज होकर यशवंत ने द्वारका को धक्का दे दिया, द्वारका सम्हल नहीं पाया और गहराई में जाकर डूब गया, हादसे में द्वारा की मौत हो गई। घटना के वक्त तीन अन्य युवक थोड़ा दूर रहे, जैसे ही उन्हे द्वारका के नदी में डूबने की खबर मिली तो वे स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई। जिन्होने तलाश करते हुए द्वारका को बाहर निकाल लिया, लेकिन उस वक्त द्वारका की मौत हो चुकी थी। पुलिस को पूछताछ में जब यह जानकारी लगी कि कपड़े फेंकने पर गुस्साए यशवंत ने द्वारका को धक्का देकर नदी में फेंका है, जिससे उसकी मौत हुई है। जिसपर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि दोनों युवक मजदूरी करते रहे, जिसके चलते हमेंशा साथ में ही रहते थे।