पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों-सांसदों की क्लास शुरू, बोलचाल के तरीका सिखाया, अमित शाह ने किया शुभारंभ

 

पचमढ़ी. एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज शनिवार 14 जून से बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने सांसदों-विधायकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण वर्ग में संबोधन के बाद शाह यहां से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री-विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे तीन दिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यानी, अगले तीन दिन पूरी सरकार पचमढ़ी से चलेगी।

सांसदों-विधायकों ने किया पौधरोपण


इससे पहले पचमढ़ी के कैंट क्षेत्र में कब्रिस्तान के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी विधायकों-सांसदों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। पार्क का नाम अटल वाटिका रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post