सीएम की सभा में भड़के केन्द्रीय मंत्री खटीक, देखें वीडियो


पृथ्वीपुर।
दलित केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में भड़क उठे। सभा को संबोधित करने माइक छोड़ दिया और मंचासीन राजनेताओं के बीच आकर खड़े हो गए। वीडियो में देखा जा रहा है कि इन्हें सीएम को पगड़ी पहनाने के लिए दिया जाता रहा लेकिन उन्होंने उसे छुआ तक नहीं बल्कि वे अन्य को पगड़ी पहनाने के लिए कहते रहे। गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट के 8 बार के सांसद वीरेन्द्र कुमार खटीक के साथ ऐसा क्या हुआ था, जिससे वे भड़क उठे थे और उन्होंने सभा से किनारा काट लिया था। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मुख्यमंत्री के भरे मंच से उनका खुला अपमान हुआ था। उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post