रेल न्यूज : कटंगी खुर्द से झलवारा के बीच नई रेल लाइन का संरक्षा आयुक्त ने किया सघन निरीक्षण

 

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले कटंगी खुर्द से झलवारा के बीच 1.8 किलोमीटर नई रेल लाइन का सोमवार 30 जून 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा की दृष्टि से,सघन निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का विस्तार से निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान सीआरएस के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम.एस. हाश्मी एवं जबलपुर मंडल से  मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, अन्य संरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारी गण के साथ-साथ  वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम,  वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित साहनी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (एस/डब्ल्यू) सर्वेश ठाकुर सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, मंडल अभियंता (पूर्व) आकाश तिवारी  एवं अन्य शाखा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

     

नई रेल लाइन के कार्य की प्रगति को देखने मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा  कटंगी खुर्द पहुंचने के पश्चात कटंगी खुर्द से झलवारा एवं झलवारा से कटंगी खुर्द, अप डाउन दोनों लाइनों का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया गया जिसमें पॉइंट एवं रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण करते हुए स्लीपर स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक एवं उसकी मैपिंग को देखा।  कटंगी खुर्द स्टेशन के क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग, चेक रेल, टर्नआउट गेज का निरीक्षण किया। झलवारा स्टेशन की क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग, गेज, हाउसिंग का निरीक्षण करते हुए स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। 

     श्री अरोरा ने उक्त स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने रेल लाइन, एसईजे, टर्नआउट, ट्रैक फॉरमेशन एवं स्टेशन, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्यों के बारे में मुख्य संरक्षा आयुक्त को अवगत कराया गया। इसके साथ ही ट्रैक पर बने एसईजे, ग्लूडजॉइंट, टंग रेल एवं कटंगी खुर्द के साथ-साथ झलवारा स्टेशन के यार्ड का भी निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post