कांबिंग गस्त में 286 वारंट तामील, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 32 आरोपियों से मिली कच्ची और देशी शराब, अवैध हथियार सहित 7 आरोपी गिरफ्त में
जबलपुर। पुलिस ने रविवार की रात को कॉम्बिंग गश्त में शहर भर में अपराधियों पर नकेल कसकर वर्षाें से फरार मामले में 286 वारंट तामील किए। अवैध शराब के कारोबारियों पर दबिशि देकर 32 आरोपियों को सीखचों के पीछे डाला। आरोपियों के कब्जे से कच्ची और देसी शराब जब्त की है। वहीं, हथियार लेकर घूम रहे 7 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए।
कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई थी। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे। अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
टीमों ने दबिश देकर कई वर्षों से फरार 124 गैर म्यादी वारंटियों एवं 119 गिरफ्तारी वारंट, 43 जमानती वारंट तामील किए। अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 लीटर कच्ची तथा 128 पाव देशी-विदेशी शराब जप्त की गयी है। कांबिंग गस्त के दौरान चाकू रखकर घूमते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा है।