पुलिस ने पकड़ा चोरी की रेत ढो रहा डम्पर
जबलपुर। गोसलपुर से लगे मुरैठघाट से रेत चोरी करके नदी के किनारे खोखले कर दिए गए हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की कार्रवाई से हुआ है, जहां चोरी की रेत का परिवहन करते हुए रविवार की रात डम्पर पकड़ा गया है। गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खिन्नी से गोसलपुर तरफ एक बिना नम्बर के डम्फर में अवैध रूप से चोरी की रेत परिवहन की जा रही है। सूचना पर खिन्नी रोड़ पर दबिश दी गईं। गोसलपुर में पेट्रोल पम्प के सामने बिना नम्बर का डम्फर आता दिखा। डम्फर को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राम गोपाल बर्मन, ग्राम मुरैठ बतायां। डम्फर में भरी रेत के संबंध में पूछताछ करने पर दस्तावेज नहीं होना बताया। चालक ने मुरैठ घाट से चोरी की रेत भरकर लाना बताया और डम्फर मालिक का नाम रोहित बर्मन बताया।