बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सका लालू और उसने ट्रेन से कटकर दे दी जान


मर्ग जांच में चौकानें वाला खुलासा

जबलपुर। पनागर के रहने वाला चौराहे पर मारपीट और अपशब्द बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली। यह खुलासा मृतक के परिजनों ने किया है। परिजनों के बयान और दर्ज कर लिया है।

पनागर पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को पनागर निवासी संतोष कुमार वंशकार ने सूचना दी थी कि उसके बेटे देव कुमार वंशकार की बलेहा तालाब रेलवे ट्रैक पुल के ऊपर ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई हैै। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो चौकानें वाला मामला सामने आया। देवकुमार उर्फ लालू वंशकार घर से रोड़ की तरफ गया था। खेरमाइ चौराहे पर देवकुमार का कौशल वंशकार से वाद विवाद हो गया था। कौशल ने देवकुमार को गाली गलौज करते हुये सिर में मारा था। उसने देवकुमार की चौराहे में बेइज्जती की थी। देवकुमार ने सरकारी अस्पताल में इलाज लेने के बाद यह बात परिजनों से बताई थी। वह बेइज्जति के कारण मरने केा कहने लगा था, जिसे माता पिता एवं मामा ने समझाया था। इसके बाद वह घर से गायब हो गया था। इसके बाद उसकी लाश रेलवे पुल की पटरियों पर मिली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post