जवाबी हमला : ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें

तेल अवीव की इमारतों पर हमला, 20 घायल

तेल अवीव। इजराइलीे हमले के जवाब में शुक्रवार की रात ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से तेल अवीव सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया है। हमला यहां की इमारतों पर किया गया है, जिसमें 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

ईरान ने हमले के जवाब में पलटवार किया है। ईरान ने इजराइल के शहरों पर 150 से अधिक मिलाइलें दागी है। ईरान ने अपने इस जवाबी कार्रवाई का नाम ट्रू प्रॉमिस थ्री नाम दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध तेज होने के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने की चेतावनी दी है।

मिसाइलों को रोकने अमेरिका कर रहा है मदद

इजराइली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि अब तक ईरान ने इजराइल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों में नौ इलाके प्रभावित होने की रिपोर्ट है। इसमें लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत ठीक है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान ने इजराइल में नागरिक आबादी के ठिकानों पर मिसाइलें दागने की हिम्मत करके रेड लाइन पार किया है। देश के लोगों की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अयातुल्ला शासन को अपने जघन्य कार्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका दागी ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में इजराइल की मदद कर रहा है। इजराइल का कहना है कि ईरान उसके आबादी वाले शहरों को निशाना बना रहा है। आईडीएफ के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने कहा कि ईरान ने नागरिक आबादी पर अंधाधुंध मिसाइलें दागी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post