बांग्लादेशियों का गढ़ ' छत्तीसगढ़ ' !


चार महीने में दूसरी बार पकड़े गए फर्जी कागजातों के दम पर रह रहे थे बांग्लादेशी

रायपुर। भारत के विभिन्न शहरों में रह रहे बांग्लादेशी सीमा से होने वाली घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं। इन घुसपैठियों ने छत्तीसगढ़ को अपना ठिकाना बना लिया है। पिछले चार माह में रायपुर में दूसरा मामला सामने आया है, जहां फर्जी कागजों की दम पर भारत में रह रहे दम्पति को पकड़ा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके साथी और अन्य ठिकानों की जानकारी ले रही है। पुलिस ने टिकरापारा में शुक्रवार रात अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है। धरम नगर, पचपेढ़ी नाका में रह रहे मोहम्मद दिलावर औरपरवीन बेगम को गिरफ्तार किया है। ये मूलतः ग्राम मुक्तापुर थाना जिला मुंशीगंज बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो फर्जी कागजातों के जरिए धरम नगर में पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। पुलिस इनके लिए फर्जी कागजात बनाने वालेए घुसपैठ कराने वाले बैकवर्ड फारवर्ड लिंक की पड़ताल कर रही है।

3 सगे भाई पकड़े गए थे

चार माह पहले बीते 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने टिकरापारा के मिश्रा बाड़ा, ताजनगर, टिकरापारा में ही रहकर तीन भाइयों को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज मिले थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में की गई थी। गौरतलब है कि इसके पहले भी दुर्ग और भिलाई में फर्जी कागजातों के दम पर बांग्लादेशी लोग पकड़े गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post