जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के स्टेशन जबलपुर में पिछले 18 घंटे से अधिक समय से पानी को लेकर जमकर हाहाकार मचा हुआ है। जहां यात्री पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं तो वहीं यहां पर खान-पान का स्टाल चलाने वाले ठेकेदार मजबूरी में बाजार से पानी का टैंकर खरीद कर काम चला रहे हैं. रेल प्रशासन यह बताने में असमर्थ है कि पानी की यह किल्लत रेलवे स्टेशन पर क्यों आयी.
बताया जाता है कि गुरूवार की अपरान्ह के बाद से रेलवे स्टेशन पर पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई. पहले तो लोगों ने समझा कि थोड़ी देर मेें व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी, लेकिन जब यह समस्या काफी देर तक हुई तो लोगों ने रेल प्रशासन से संपर्क किया तो वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बताया जाता है कि इस दौरान प्लेटफार्म पर लगे नलों से भी पानी की जगह हवा निकल रही थी, यात्री मजबूरी में एक नल से दूसरे नल की ओर दौड़ रहे थे, लेकिन सभी की स्थिति एक जैसी थी.
खान-पान ठेकेदार टैंकर मंगा कर काम चला रहे
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर खान-पान का ठेका लेने वाले ठेकेदार जब पानी आने की पूरी उम्मीद खत्म हो गई तो बाहर से पानी की टैंकर खरीद कर खाना पकाने के काम शुरू किया, लेकिन आम यात्री, खासकर जो महंगी पानी की बोतलें नहीं खरीद सकते थे, उनके समझ जबर्दस्त संकट बना हुआ है. वहीं रेल प्रशासन पानी की आपूर्ति क्यों बाधित हुई, कब तक बहाल होगी, इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहा था.