मोटरसाइकिल, मोबाइल छीना
जबलपुर। 15 दिनों से जबलपुर-सिहोरा हाइवे पर लूट का सिलसिला थम नहीं रहा है। रोजाना कहीं न कहीं लूटपाट हो रही है। इन वारदातों में राजनेता भी नहीं बच पाए है। रविवार रात को फिर अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की है, जिसमें एक युवक से मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया गया है। ये वारदातें पुलिस की सारी दलीलों को एक सिरे से खारिज कर रही हैं।
पनागर पुलिस के मुताबिक पिपरिया कुसनेर निवासी काव्य उर्फ सारांश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट काम करता है। उसका मित्र नितेश पटैल उर्फ साजन ने अपने भैया और दीदी को दीनदयाल बस स्टेण्ड छोड़ने के बोला, तो वह एवं नितेश 1-1 मोटर साकयल लेकर नितेश के भैया और दीदी केा लेकर दीनदयाल बस स्टेंड पर छोड़ा। दीनदयाल चौक से पनागर वापस आते समय रास्ते मे फोन से बात करने लगा। नितेश अपनी मोटर सायकल लेकर आगे निकल गया। रात 11-55 बजे जैसे ही वह बरझइया वायपास के आगे पहुंचा था, तभी पीछे से उसे ओवरटेक करते हुये एक बिना नम्बर की मोटर सायकल में 4 लड़के आये और उसकी मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर सायकल लगा दिये। इससे वह हड़बड़ाकर मोटरसाइकिल के साथ गिर गया। उनमें से 2 लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जेब से उसके दोस्त नितेश का मोबाइल निकाल लिया। मौके पर नितेश की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 8508 उससे छीनकर चारों सिहेारा तरफ भाग गये।