किसान के आंगन में आकर बैठ गया मगरमच्छ, खबर देने के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग का अमला

 

जबलपुर। बघराजी कुण्डम में आज सुबह 5 बजे के लगभग ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। जब उन्होने एक किसान के घर के आंगन में 6 फीट के मगरमच्छ को बैठे देखा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने वन विभाग के अमले को खबर दी लेकिन कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। 

                             बताया गया है कि ग्राम टिकरिया से कुछ दूरी पर मोघा नाला बहता है, जहां पर मगरमच्छ देखे जाते है। बारिश के कारण तेज बहाव होने के कारण मगरमच्छ गांव के अंदर आ जाते है। जो मवेशियों का शिकार करते है। आज सुबह 5 बजे के लगभग गांव के किसान राजकुमार जैसे ही खेत जाने के लिए निकले तो आंगन में मगरमच्छा देखकर ठिठक गए। उन्होने आसपास के लोगों को खबर दी, देखते ही देखते कई ग्रामीणजन एकत्र हो गए, जिन्होने मगरमच्छ को घेरकर वन विभाग के अमले को खबर दी। इसके बाद काफी देर तक ग्रामीणजन इंतजार करते रहे लेकिन अमला समय पर नहीं पहुंचा। मगरमच्छ को लेकर गांव के लोगों में दहशत व्याप्त रही। ग्रामीणों का कहना था कि मोघा नाला के किनारे फेंसिंग कराई जाए ताकि बारिश के समय मगरमच्छ गांव में न घुस सकें। इसके पहले भी कई बार कहा गया लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खबर मिलते ही टीम तत्काल रवाना हो गई थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post