जबलपुर। लार्डगंज थानान्तर्गत मालवीय चौक क्षेत्र में वर्धमान ज्वेलर्स में सोने की अंगूठी खरीदने पहुंची महिला ने शातिर तरीके से सोने की असली अंगूठी पहनी और नकली रखकर भाग गई। दुकान संचालक प्रभात जैन ने संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो महिला की करतूत सामने आ गई। प्रभात जैन की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार अग्रवाल कालोनी जैन मंदिर के सामने स्नेह नगर में रहने वाले प्रभात जैन की मालवीय चौक पर वर्धमान ज्वेलर्स नाम से शो रुम है। पिछले दिन शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे के लगभग एक महिला सोने की अंगूठी खरीदने आई, जिसे दुकान की महिला कर्मचारी सपना यादव द्वारा सोने की अंगूठियां दिखायी गई। महिला ने सोने की अंगूठी देखते हुए एक अंगूठी चोरी कर ली और उसकी जगह नकली अंगूठी रख दी। इसके बाद यह कहते हुए चली गई कि अंगूठी पंसद नहीं आई। महिला के जाने के बाद दुकान बंद करते वक्त ट्रे स्टाक बक्स को बंद करकर रख दिया। 31 मई को संदेह होने पर प्रभात जैन ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किया तो पता चला कि महिला द्वारा स्टाक बक्स में लगी हुई असली सोने की अंगूठी निकालकर अपने हाथ में पहने हुई नकली अंगूठी रखी है। उक्त महिला द्वारा धोखादड़़ी करते हुए 6.70 मिली ग्राम (91.6 हल मार्क ) की कीमती करीबन 65,000 रुपये की ले गयी है। लार्डगंज पुलिस ने अज्ञात महिला के विरूद्ध धारा 318 (4)बीएनएस का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घर से चोरी हुए सोने के जेवर-
पाटन के थापक वार्ड में रहने वाले अमित सोनी सोने-चांदी के जेवर खरीदने वा बेचने का कारोबार करते है। पिछले दिन अमित ने अपनी पत्नी, बहू व मां के सोने के जेवर हरे रंग के थैले में रखकर घर के कमरे में दीवान के अंदर ड्राज में रख दिए। शाम 4 बजे के लगभग ड्राज खोला तो उसमें जेवरों का थैला गायब था। परिजनों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर धारा 331, 305 बीएनएस का अपराध ंपजीद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।