ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. परीक्षा में मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी के 5 अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों में फर्जीबड़ा कर अपने स्थान पर सॉल्वर से परीक्षा दिलाई थी. जब नियुक्ति के समय इनके आधार की हिस्ट्री चेक की गई तो मामला गड़बड़ समझ में आया. फिर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से पूरा रिकॉर्ड तलब किया गया तो लिखित परीक्षा के आवेदन में फोटो और हैंड राइटिंग मिस मैच पाई गई. इसके बाद जांच कमेटी की शिकायत पर इस मामले में पांचों चयनित युवकों पर कंपू थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था. इसकी लिखित परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर 2023 में हुई थी. परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हो गई थी. जारी की गई सूची में दीपक सिंह रावत निवासी जिला श्योपुर, उमेश रावत निवासी सबलगढ मुरैना, हक्के रावत निवासी नरवर जिला शिवपुरी, इमरान निवासी जौरा मुरैना, विवेक निवासी पोरसा मुरैना का चयन हुआ था.
आधार कार्ड की हिस्ट्री से हुआ खुलासा
नियुक्ति से पहले शासन के नियम का पालन करते हुए उसके आधार की हिस्ट्री खंगाली गई तो उसमें लिखित परीक्षा से पहले और बाद में कई बार इनके आधार की बायोमेट्रिक अपडेशन होने की बात सामने आई. जांच दल ने जब इन सभी 5 चयनित अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की हिस्ट्री खंगाली तो पता लगा कि इन्होंने लिखित परीक्षा से पहले जुलाई 2023 में आधार अपडेट कराया. इसमें फर्जी परीक्षार्थी का फोटो अपडेट कराया गया. इसके बाद अगस्त-सितंबर 2023 को लिखित परीक्षा हुई थी. लिखित परीक्षा के कुछ दिन बाद फिर से अपना आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराया. जब इस मामले की जांच कर रही कमेटी ने मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल से लिखित परीक्षा से संबंधित दस्तावेज और रिकॉर्ड मंगा तो लिखित परीक्षा में आवेदन के फोटो और अभी के फोटो मैच नहीं किए.
कॉपी पर लिखाई भी मैच नहीं
आरोपियों ने आधार पर बायोमेट्रिकल अपडेट में सॉल्वर का फोटो अपडेट कर किसी और से परीक्षा दिलाकर धोखाधड़ी की है. जब फर्जीवाड़ा साफ हुआ तो उप निरीक्षक रघुनंदन शर्मा 14वीं वाहिनी विसबल ने कंपू थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की थी. इस पर मुरैना के 3, शिवपुरी और श्योपुर के एक-एक अभ्यर्थी सहित कुल 5 अभ्यर्थियों पर लिखित परीक्षा में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.