कटनी/दमोह। एमपी के दमोह में तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा का अपनी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा व कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के साथ विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया। तहसीलदार श्री शर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिस कम्रियों ने सीएसपी आवास पर उनके परिजनों के साथ बुरी तरह मारपीट की है। पुलिस कर्मियों ने महिलाओं व 8 साल के बेटे को थाना के अंदर ले जाकर पीटा है। यह सबकुछ एसपी अभिजीत रंजन के कहने पर हुआ है। हालाकि एसपी ने आरोपो को सिरे से खारिज किया है। वहीं सीएसपी ख्याति मिश्रा का कहना है कि उनके तहसीलदार पति ने स्वयं ही बंगले पहुंचकर कर्मचारियों को भगाया है।
बताया जाता है कि कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा का उनके तहसीलदार पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के साथ विवाद लम्बे समय से चल रहा है। जिसके चलते शैलेन्द्र बिहारी मिश्रा ने पहले भी आरोप लगाए है। सीएसपी ख्याति मिश्रा का एक सप्ताह पहले ही अमरपाटन एसडीओपी तबादला हुआ है। जिसके चलते शनिवार की रात वह सामान लेने के लिए सिविल लाइन स्थित बंगले पहुंची। जहां पर कर्मचारी उनका सामान पैक करने लगे, इस दौरान तहसीलदार की मां-बेटा, सीएसपी की मां और अन्य परिवारवाले उपस्थित रहे। सभी लोग बातचीत कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस पहुंच गई और परिजनों को घसीटते हुए पुलिस वाहन में बिठाकर महिला थाना ले गई। यहां पर रात तीन बजे तक हंगामा चलता रहा, खबर मिलते ही मीडिया कर्मी भी पहुंच गए, उनके साथ भी पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की, हालांकि बाद में माफी मांग ली गई। इस मामले को लेकर तहसीलदार शैलेन्द्र बिहार शर्मा ने आरोप लगाए कि रात में कोतवाली व महिला थाना पुलिस को सीएसपी आवास भेजा। इसके बाद चारों तरफ से घर बंद कराकर परिवारवालों को पिटवाया। तहसीलदार ने यह भी कहा कि मैं वहां उपस्थित नहीं था वर्ना मेरी हत्या करा दी जाती, वर्दी में आए कटनी एसपी के गुर्गो ने बच्चों व महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
परिजनों ने कहा पुलिस ने आते ही मारपीट शुरु कर दी-
महिला थाना में उपस्थित सीएसपी की मां सुलोचना मिश्रा व तहसीलदार की चाची अरुणा शर्मा ने आरोप लगाए कि हम घर में बैठे बातचीत कर रहे थे तभी पुलिस आई और मारपीट शुरु कर दी। पकड़कर थाना लेकर पहुंच गए, यहां पर भी अभद्र व्यवहार किया गया। ख्याति मिश्रा के पिता के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया।
सीएसपी का कहना मारपीट की जानकारी नही-
सीएसपी ख्याति मिश्रा का कहना है कि मैं घर में सामान पैक करवा रही थी। पति ने वहां पैकिंग कर रहे लोगों को भी भगा दिया। मैं किसी तरह अपने कुछ कपड़े लेकर भाग आई थी। मारपीट के बारे में जानकारी नहीं है। उनके द्वारा मेरे चरित्र को लेकर लगाए गए आरोप गलत हैं।
तहसीलदार ने मुख्य सचिव व डीजीपी को भी लिखा था पत्र-
गौरतलब है कि दमोह तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने 5 मार्च को तहसीलदार शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसमें आरोप लगाया था कि एसपी अभिजीत रंजन उनका परिवार तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का सीधी, सतना या रीवा ट्रांसफर करने की मांग की थी। शर्मा ने एसपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी ने उनकी पत्नी की नौकरी खत्म करने की बात भी कही है। उन्होने डीजीपी कैलाश मकवाना को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें कटनी के एसपी अभिजीत रंजन की शिकायत की गई है। शैलेंद्र ने कहा है कि एसपी मेरी पत्नी और सीएसपी ख्याति मिश्रा को ब्लैकमेल कर रहे हैं।