मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच दी राहत की खबर, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हो गए है। वहीं, इसी बीच राहत की खबर भी सामने आ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार यानी 10 जून से दक्षिण भारत में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

10 जून से कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक हीटवेव चलेगी। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल में 11-14, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में 10 से 13 जून तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 10 से 14 जून, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 10 से 14 जून तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मध्य एवं पूर्वी भारत की बात करें तो अंडामान और निकोबार, ओडिशा में 8 से 12 जून बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश में 8 और 9 जून, छत्तीसगढ़ में भी 9 से 10 जून, झारखंड में 11 से 14 जून तक हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत में फिर एक बार गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है। 

इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि इस हफ्ते कई राज्यों में हीटवेव का दौर देखने को मिल सकता है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव देखने को मिलेगी। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों के बाद मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।

इस साल केरल में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी। इस साल मानसून की रफ्तार काफी तेज रही। हालांकि, 29 मई से मानसून की बढ़त रुकी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब अगले हफ्ते में मानसून फिर से एक बार बढ़त दिखाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post