निगमाध्यक्ष राडार पर : रिंकू भैया से ' रिंकू ' पर उतरी महिलाएं, देखें वीडियो



गौरीघाट के किनारे लोग प्यासे, रिंकू भैया से रिंकू पर उतरी महिलाएं

जबलपुर। नगर निगम के जलसप्लाई की हकीकत सामने आने लगी है। भीषण गर्मी के दौरान में लोग प्यासे हैं। खासतौर पर उस जगह के लोग सर्वाधिक परेशान हैं, जहां से पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जाती है। हम बात कर रहे हैं गौरीघाट से लगे दुर्गानगर की। इस जगह पर दो नलकूप लगे हुए हैं, जिससे एक हजार लोगों को पानी मिलता है। पानी की टंकी भी बनाई गई है, लेकिन मौजूदा हालात यह है कि इस जगह पर 20 दिनों से पानी ही नहीं आ रहा है और न ही निगम की ओर से जल आपूर्ति की कोई व्यवस्था की जा रही है। इससे हो यह रहा है कि लोग दो किलोमीटर दूर नर्मदा नदी से पानी भरकर ला रहे हैं या फिर कालीधाम से पानी का जुगाड़ कर रहे हैं।

जल संकट पर महिलाओं ने आपा खोया

दुर्गानगर में गहरा रहे जलसंकट से महिलाओं ने आपा खो दिया है। क्षेत्रीय पार्षद और निगमाध्यक्ष रिंकू बिज को आड़े हाथों लेते हुए महिलाओं का दावा है कि उनके पास कई बार मैसेज और फोन किए हैं लेकिन उसके बाद भी रिंकू ने न तो टैंकर भिजवाय है और न ही बोरिंग ठीक करवाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post