तीन-तीन माह से पेमेंट नहीं - कर्मचारियों का बर्फानी सिक्योरिटी सर्विसेज केे ठेकेदार
पर आरोपजबलपुर। जोन नंबर 15 के तीन वार्डों के सफाई कर्मियों को दो-दो, तीन-तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से सोमवार को काम बंद कर दिया गया है। सफाई नहीं होने से वार्डों सहित जोन कार्यालय के हाल बुरे हैं। सफाई कर्मियों ने लामबंद होकर चेतावनी दी है कि यदि उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तो काम नहीं किया जाएगा।
सुहागी के वार्ड क्रमांक 72, 75 और 78 में दो-दो माह से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। उधर, वार्ड क्रमांक 76 और 77 में यही पेमेंट तीन-तीन माह से नहीं मिल रहा है। यह कहना यहां के सफाई कर्मचारियों का है। कर्मचारियों ने सोमवार को दो टूक कहा है कि काम करने के बाद पेमेंट नहीं मिलने से वे परेशान हो चुके हैं। उनके परिवार कर्ज में डूब रहे हैं। जोन कार्यालय सहित ठेकेदार को कई बार कहा गया है लेकिन वे हमेशा पेमेंट देने और दिलवाने के नाम पर आश्वासन देते रहते हैं।