जबलपुर। स्टेट बैंक कॉलोनी में मंगलवार रात एक ट्रांसपोर्ट के मालिक की आंखों में झूल झोककर अज्ञात व्यक्ति ने उस पर रॉड से हमला किया और भाग गया। वारदात के दौरान ट्रंासपोर्ट मालिक अपने घर के पास पिकअप खड़ी करवा रहा था। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और अज्ञात की पतासाजी शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि बल्देवबाग में राय ट्रांसपोर्ट के अमित कुमार राय ने रिपोर्ट्र दर्ज कराई कि वह मंगलवार रात अपने ट्रांसपोर्ट से मझगवां भेजने के लिये पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड जे 9971 में सामान लोड करवा था। ट्रांसपोर्ट बंद करके अपने घर स्टेट बैंक कालोनी में घर के सामने पिकअप को खड़ी कराने के लिये ड्रायवर प्रदीप जायसवाल के साथ निकला था। वह अपने घर के पास पहंुचा और पिकअप को घर के सामने खड़ी करने के लिये बैक करवा रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पीछे से उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। अज्ञात ने उसके सिर पर रॉड से हमला किया और भाग गया। राय ने पुलिस को शक जाहिर करते हुए बताया कि एक सप्ताह पहले उसका विवाद उसके ट्रंासपोर्ट के मुनीम दिनेश जायसवाल से हो गया था। दिनेश उससे वेतन मिलने के बाद भी अतिरिक्त खर्चे के लिये पैसे मांग रहा था। दिनेश ने उसके साथ हाथापाई भी की थी। उसने दिनेश को नौकरी से हटा दिया था। दिनेश उसे देख लेने की धमकी दी थी। उसे शंका है कि दिनेश ने ही उसकी आंखो मे मिर्ची पावडर डालकर उस पर हमला किया है।