डिप्रेशन में जूनियर डॉक्टर, चौथी मंजिल से कूदा, बाल-बाल बचा

मेडिकल हॉस्टल में रह रहा था फर्स्ट ईयर का था छात्र

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल की चौथी मंजिल से गुरूवार की सुबह एक जूनियर डॉक्टर ने छलांग लगा दी। इस हादसे में जूडॉ को गंभीर चोटें आई हैं। इसे आईसीसीयू में भर्ती किया गया हैै। पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया है कि जूनियर डॉक्टर कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, जिससे उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल, परिजनों को सूचना देकर जांच की जा रही हैै। 

गढ़ा पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 4 में रहने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट शिवांश गुप्ता ने 12 बजे चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जूनियर डॉक्टर के जमीन पर गिरते ही अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। हॉस्टल में दौड़-भाग मच गई। हॉस्टल के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी और उसे लेकर सीधे मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंच गए। चिकित्सकों ने जूडॉ की हालत गंभीर देखते हुए उसे सीधे वार्ड में शिफ्ट किया। 

डीन-अधीक्षक पहुंचे

जूडॉ के इस हादसे की सूचना मिलते डीन डॉ नवनीत सक्सेना और अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा सहित अन्य स्टॉपफ मौके पर पहुंचा। हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ कर यह पतासाजी की जा रही है कि आखिरकार प्रथम वर्ष का छात्र शिवांश गुप्ता डिप्रेशन में क्यों था ?

रैगिंग का हो सकता है मामला

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यह मामला रैगिंग का हो सकता है। हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। 


Post a Comment

Previous Post Next Post