200 ग्राम सोना लेकर पश्चिम बंगाल का कारीगर फरार

जबलपुर। सोना-चांदी के आभूषण बनाने वाला पश्चिम बंगाल का रहने वाला कारीगर एक सुनार का 200 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस कारीगर के पते-ठिकाने पर दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गाडरवारा के जेपी ज्वेलर्स के मालिक पंकज सोनी ने शिकायत की है कि उसका सोने-चांदी के आभूषण निर्माण का कार्य हैै। वह आभूषण बनवाने का कार्य वरूण द्वारी से करवाता है। वरूण यह कार्य पिछले 5-6 साल से कर रहा है। दस दिन पहले उसने आभूषण बनाने के लिये 200 ग्राम शुद्ध सोना उसे दिया था। 26 अप्रेल को उससे मोबाइल पर बातचीत की तो उसने आभूषण दूसरे दिन देने के लिए कहा। दूसरे दिन फोन किया तो वह पफोन नहीं उठा रहा था। पंकज ने जांच पड़ताल की तो पता चला वह 26 अप्रेल की शाम से अपने रूम से चला गया और मकान मालिक से कहकर गया कि 10-12 दिन में आऊंगा। अब उसका मोबाईल आउट आफ कवरेज बता रहा है। पंकज ने वरूण द्वारी मुख्य रूप से जिला हुबली, गांव बाढनंदनपुर, पश्चिम बंगाल का रहवासी बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post