पन्ना के युवक की दमोह में हत्या, पहाड़ी गमछा से गला घोंटकर मारा..!

 


दमोह। दमोह में राजनगर पहाड़ी पर ले जाकर दयाराम लोधी नामक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पन्ना से दमोह आने के बाद दयाराम लोधी दो दिन से लापता रहा, जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

                                        पुलिस के अनुसार पन्ना निवासी दयाराम लोधी उम्र 25 वर्ष दो दिन पहले घर से निकला। इस दौरान अज्ञात तत्वों ने दमोह में राजनगर की पहाड़ी पर दयाराम की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। आज गांव के लोग पहाड़ी पर पहुंचे तो युवक की लाश देखकर घबरा गए। लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, देखा तो युवक के गले में गमछा कसा हुआ था, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने गला घोंटकर हत्या की है। दयाराम की हत्या  की खबर मिलते ही परिजन भी दमोह पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले घर से निकला था, इसके बाद जब घर नहीं आया तो फोन पर बात की। इस दौरान दयाराम ने यह नहीं बताया कि वह कहां पर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की जांच में अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है ताकि यह पता चल सके कि दमोह में दयाराम किसके पास आया थाा, उसकी यहां पर कौन कौन से लोगों से मुलाकात हुई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post