जबलपुर। मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे और अपर आयुक्त डॉ परीक्षित झाड़े ने सोमवार को उमरिया गौशाला का निरीक्षण किया। मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव, अपर आयुक्त वीएन बाजपेई, प्रशांत गोंटिया, मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
उमरिया गौशाला में गायों की देखभाल के लिए अफसरों ने दिशा-निर्देश दिए। उमरिया के बाद मोहनिया में बन रहे पीएम आवस योजना के मकानों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डुमना नेचर पार्क में भी पहुंचकर पार्क का जायजा लिया। पार्क में आयुक्त और अपर आयुक्त ने हरियाली लाने के उद्देश्य से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।